OMR शीट को कैसे भरते हैं?

अगर आप ओएमआर शीट को कैसे भरना है नहीं जानते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इसमें हमने बताया है की ओएमआर शीट कैसी दिखती है तथा उसे किस प्रकार भरना चाहिए । किसी एग्जाम को देने के पूर्व ही हमें ओएमआर शीट को कैसे भरना है यह जानना आवश्यक है अन्यथा इन गलतियों के कारण हमें भारी नुकसान चुकाना पड़ सकता है ।

नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा चित्रों से समझने का प्रयास करें ।

1.आपके एडमिट कार्ड यह जानकारी मिल जाएगी कि आपको कौन सा पेन एग्जाम में प्रयोग करना है । सामान्यतः काला/ नीला बॉलपॉइंट पेन का प्रयोग किया जाता है। कुछ एग्जाम्स में सिर्फ काला बॉलपॉइंट ही प्रयोग किया जाता है । जैसे यूपीएससी MPPSC आदि।

2. शीट के शीर्ष पर अपना परीक्षा केंद्र, विषय और परीक्षण पुस्तिका श्रृंखला अंकित करें ।

3. OMR SHEET के दिए गए गोले में अपनी पुस्तिका श्रृंखला (ए/बी/सी/डी), विषय कोड और रोल नंबर अंकित करें । नंबर को कैसे लिखना है यह आप नीचे चित्र में देख सकते हैं। बॉक्स मैं जिस नंबर को भरा जाता है उसी के नीचे दिए गए अंको के गोले को काला करना होता है ।

4. OMR शीट में सही विकल्प (ए/बी/सी/डी) के सामने वाले गोले को पूरी तरह से काला कर दें। गोले को अधूरा काला न करें अन्यथा वह कंप्यूटर के द्वारा डिटेक्ट नहीं किया जाएगा और आपकी OMR शीट रिजेक्ट हो जायेगी।

5. ओएमआर शीट में सिर्फ एक ही पेन का उपयोग करें उसके पहले अपने उत्तरों को चिन्हित करने के लिए किसी भी प्रकार का अन्य रंग का पेन या पेंसिल प्रयोग ना करें ।

6. ओएमआर शीट में भरने की त्रुटियों को सुधारने के लिए व्हाइटनर का उपयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए ।

7.ओएमआर शीट पर एक्स्ट्रा कुछ भी डिजाइन अन्य कोई भी लिखित/ विशिष्ट चिन्ह न बनाएं ।

8. केवल उन्हीं स्थानों को भर जो परीक्षार्थी द्वारा भरने योग्य है । परीक्षा संचालक के द्वारा भरे जाने वाले स्थान को खाली रहने दे।

9.ओएमआर शीट में एक आंसर के लिए सिर्फ एक ही गोला भरे । गोला को पूरा भरना चाहिए साथ ही गोला के बाहर पेन की स्याही ना निकलने दे ।

10. आपकी उपस्थिति पत्र में अपने ही नाम या जानकारी के आगे अपना प्रतिलिपि हस्ताक्षर उसी के अनुसार करें जैसा अपने पूर्व में फॉर्म भरते हुए किया था । अपने ही नाम के आगे अपने हस्ताक्षर करें ।

ऊपर दी गई सभी निर्देशों का पालन जरूर करना चाहिए । इसके अतिरिक्त ओएमआर शीट के पीछे या अन्य स्थान पर लिखित निर्देशों के अनुसार ही ओएमआर शीट को भरना चाहिए। किसी एग्जाम को देने के पहले ओएमआर शीट कैसे भरें इसके लिए अमुक एग्जाम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उसकी ओएमआर शीट को जरुर डाउनलोड करें , तथा उसके इंस्ट्रक्शन को एग्जाम देने के पूर्व ही पढ़ ले ताकि मुख्य परीक्षा में आप ऐसी गलतियां ना दोहराएं ।

लेख को समझने के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं ।

उपरोक्त जानकारी केंद्रीय सरकार ऑफिशल वेबसाइट यूपीएससी से डाउनलोड की गई है अस्तु उपरोक्त प्रदान की गई सभी जानकारी यूपीएससी की ओएमआर शीट पर लागू होती है । गोला भरने के निर्देश सभी ओएमआर शीट पर एक समान होते हैं किंतु अन्य निर्देश अमुक एग्जाम /परीक्षा के अनुसार हो सकते हैं । आप जिस भी परीक्षा को परीक्षा को देने जा रहे हो उसकी ओएमआर शीट व दिशा निर्देश अवश्य पढ़ें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *