MPPSC : यह 27 अभ्यर्थी नहीं दे पाएंगे mppsc 2022 का साक्षात्कार

MPPSC

mppsc : राज्य सेवा परीक्षा -2022 के पद हेतु साक्षात्कार की उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें कुल 27 आवेदकों को निरस्त किया गया है ।

आपको यह भी बता दें कि आयोग द्वारा विज्ञापन क्र. 11 / 2022 दिनांक 30.12.2022 एवं शुद्धि पत्रादी के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभाग हेतु राज्य सेवा परीक्षा – 2022 के कुल 457 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था ।


राज्य सेवा परीक्षा – 2022 की मुख्य परीक्षा का परिणाम दिनांक 07.06.2024 को घोषित
किया गया था, लिखित परीक्षा में प्रावधिक अर्ह आवेदकों की कुल संख्या – 1599 (मुख्य भाग में कुल अर्ह आवेदक 1286 एवं प्रावधिक भाग में कुल 313 आवेदकों को ) थी । लिखित परीक्षा में प्रावधिक अर्ह आवेदकों को निर्देशित किया गया था कि ऑनलाइन आवेदन के साथ समस्त वांछित अभिलेख दिनांक 01.07.2024 तक प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।राज्य सेवा परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम दिनांक 07.06.2024 में बिन्दु क्रमांक 05 में उल्लेख किया गया है कि :-
“उपरोक्तानुसार परिशिष्ट प्रपत्र – 1 अनुसार क्रम में प्रमाण पत्रों की प्रमाणित / स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न अभ्यर्थी अपना नाम, अनुक्रमांक, पृष्ठ क्रमांक एवं संलग्नक पृष्ठों की संख्या स्पष्टतः अंकित कर दिनांक 01.07.2024 तक आयोग कार्यालय प्रेषित करें। डाक विभाग या अन्य किसी माध्यम से प्रेषित किए गए अभ्यर्थियों के अभिलेख आयोग कार्यालय में विलंब से प्राप्त होने पर आयोग जिम्मेदार नही होगा न ही इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य किया जाएगा । अतः अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपने अभिलेख आयोग कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें । जिन अभ्यर्थियों के अभिलेख अंतिम तिथि तक प्राप्त नहीं होंगे उनके विषय में यह माना जाएगा कि वे साक्षात्कार में भाग नहीं लेना चाह रहे हैं, उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर आयोग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी । अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में दी गई समस्त जानकारियों को आयोग कार्यालय द्वारा सूक्ष्म जॉच करने के उपरांत सही पाए जाने पर ही अभ्यर्थी को साक्षात्कार की पात्रता होगी । आयोग द्वारा उपरोक्त पदों के अभिलेख प्राप्ति की अंतिम तिथि 01.07.2024 निर्धारित की गई थी किंतु कुल 27 (मुख्य भाग के 20 एवं प्रावधिक भाग के 07) आवेदको के अभिलेख आयोग कार्यालय में प्राप्त नही हुए है । अतः विज्ञापन में विज्ञापित कंडिका अनुसार 27 आवेदको की उपरोक्त पद की उम्मीदवारी आदेशानुसार निरस्त की जाती है ।जिन 27 आवश्यक की उम्मीदवारी निरस्त हुई है उनकी लिस्ट देखने के लिए आप मध्य प्रदेश लोकसभा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं ।

इसी प्रकार के अन्य अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट को जरूर सब्सक्राइब करें ताकि हम समय पर आपको सही जानकारी दे पाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *